नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर रेल मंत्री ने जताया शोक, कहा- पीड़ितों को दी जा रही है हर संभव मदद
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच का आदेश दिया और कहा, “मैं नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई इस दुखद भगदड़ से गहरे दुखी हूं। मेरी प्रार्थनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। पूरी टीम इस त्रासदी से प्रभावित लोगों की सहायता में जुटी हुई है।”