नए इमिग्रेशन बिल पर घमासानः अवैध विदेशियों के साथ भारतीयों को भी सतर्क रहने की जरूरत, विपक्ष ने जताई आपत्ति
केंद्र सरकार ने मंगलवार को लोकसभा में इमिग्रेशन और विदेशियों विधेयक 2025 पेश किया। इस बिल का उद्देश्य अवैध प्रवास को रोकना और वर्तमान में लागू चार अलग-अलग कानूनों को हटाकर एक व्यापक कानून लागू करना है। यह बिल अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने या रहने वालों के लिए सख्त सजा (जेल, जुर्माना) का प्रावधान करता है।