दिल्ली में निजी स्कूलों की मनमानी फीस बढ़ोतरी पर भड़कीं आतिशी, बीजेपी सरकार पर लगाए शिक्षा माफिया को बढ़ावा देने के आरोप
नई दिल्ली, 4 जून 2025 – दिल्ली में निजी स्कूलों द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ोतरी करने के खिलाफ अभिभावकों में गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर आज कई अभिभावकों ने दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी से मुलाकात की और अपनी परेशानियों को साझा किया।

नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि दिल्ली की मौजूदा सरकार शिक्षा माफिया को खुली छूट दे रही है और निजी स्कूलों की मनमानी पर कोई लगाम लगाने को तैयार नहीं है।
“हमने आम आदमी पार्टी की सरकार में रहते हुए 10 साल तक दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के अधिकार की लड़ाई लड़ी है। आज जब हम विपक्ष में हैं, तब भी हम अभिभावकों के साथ खड़े हैं और इस शिक्षा माफिया के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे।”
आतिशी ने यह भी आरोप लगाया कि दिल्ली की बीजेपी सरकार शिक्षा क्षेत्र को बाजार में तब्दील करने पर आमादा है, जहां सिर्फ मुनाफा मायने रखता है, बच्चों का भविष्य नहीं।