मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से केंद्रीय मंत्रियों ने की शिष्टाचार भेंट
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से आज उनके सरकारी आवास पर भारत सरकार के माननीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव एवं माननीय केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शिष्टाचार मुलाकात की।

इस दौरान प्रदेश से जुड़े विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर सौहार्दपूर्ण वातावरण में चर्चा हुई। बैठक को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल देखी जा रही है, हालांकि इसे औपचारिक भेंट बताया जा रहा है।
मुख्यमंत्री आवास पर हुई यह मुलाकात काफ़ी सौहार्दपूर्ण रही और इसे केंद्र व राज्य सरकार के बीच समन्वय का प्रतीक माना जा रहा है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;