RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:58 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » नेपाल बॉर्डर पर चला बुलडोजर, सीमा से सटे जिलों में ध्वस्त हुए अवैध निर्माण… योगी सरकार का बड़ा एक्शन

नेपाल बॉर्डर पर चला बुलडोजर, सीमा से सटे जिलों में ध्वस्त हुए अवैध निर्माण… योगी सरकार का बड़ा एक्शन

नेपाल बॉर्डर पर चला बुलडोजर, सीमा से सटे जिलों में ध्वस्त हुए अवैध निर्माण… योगी सरकार का बड़ा एक्शन

नेपाल बॉर्डर पर चला बुलडोजर, सीमा से सटे जिलों में ध्वस्त हुए अवैध निर्माण… योगी सरकार का बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता संचालित धार्मिक संस्थानों के खिलाफ जोरदार कार्रवाई शुरू कर दी है. 25 से 27 अप्रैल के बीच हुए विशेष अभियान में कई जिलों में बड़ी तादाद में अतिक्रमण हटाए गए हैं. सरहद की बेशकीमती भूमि पर इन लोगों ने लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा जमाया हुआ था,

जिन्हें अब सरकार ने मुक्त कराने का अभियान छेड़ा है. जनपद बहराइच के तहसील नानपारा के अंतर्गत भारत-नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 0 से 10 किलोमीटर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर 227 अवैध अतिक्रमण के मामले चिन्हित किए गए थे.

इनमें से पहले से हटाए गए 63 अतिक्रमणों के बाद, 25-27 अप्रैल के बीच 26 और अतिक्रमण हटवाए गए. अब तक कुल 89 अवैध कब्जेदारों से सरकारी भूमि को मुक्त कराया जा चुका है. राहत की बात यह है कि किसी भी अतिक्रमित स्थल पर धार्मिक या शैक्षणिक संरचना नहीं पाई गई.

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji