नेशनल हेराल्ड घोटाले के खिलाफ युवा मोर्चा का प्रदर्शन, वीरेंद्र सचदेवा ने उठाई गांधी परिवार पर कार्रवाई की मांग
नई दिल्ली, 18 अप्रैल – नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने आज कांग्रेस मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने हिस्सा लिया और गांधी परिवार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई।
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अब हर चुप्पी टूटेगी, हर जवाब मांगा जाएगा। यह देश जानना चाहता है कि भ्रष्टाचार की परतों में क्या छिपा है। हम नेशनल हेराल्ड घोटाले की सच्चाई सामने लाकर ही दम लेंगे।”
युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और संगठन के पदाधिकारियों ने ‘युवा हुँकार’ नाम से इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर गांधी परिवार के खिलाफ नारेबाजी की और कांग्रेस नेतृत्व को जवाबदेह ठहराया।

नेशनल हेराल्ड घोटाले को लेकर लंबे समय से कांग्रेस पार्टी और विशेषकर गांधी परिवार पर गंभीर आरोप लगते आए हैं। बीजेपी का आरोप है कि इस घोटाले के जरिए सरकारी संपत्तियों का दुरुपयोग किया गया।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/