पंजाब में BJP नेता के घर पर धमाका, सुखबीर बादल ने कहा- भगवंत मान से नहीं संभल रहा, इस्तीफा दे दें
पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर के बाहर विस्फोट हुआ. धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. पूर्व मंत्री के घर पर हुए हमले के बाद सरकार और प्रशासन पर भी कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.
शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर विस्फोटक फेंके जाने के मामले को लेकर पंजाब की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और सुखबीर बादल ने X पोस्ट के माध्यम से इस घटना को गंभीर बताया है और बतौर मुख्यमंत्री और गृह विभाग संभाल रहे भगवंत मान को असफल बताते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/