पटपड़गंज में भव्य तिरंगा यात्रा: बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने दिखाई देशभक्ति की मिसाल
पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में आज देशभक्ति की अद्भुत छटा देखने को मिली जब बीजेपी विधायक रविंद्र सिंह नेगी के नेतृत्व में एक भव्य और विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा ना केवल क्षेत्र की सड़कों पर निकली, बल्कि हर नागरिक के दिल में देशप्रेम की भावना को प्रज्वलित कर गई।

“सेना का पराक्रम, राष्ट्र का स्वाभिमान!” के उद्घोष के साथ शुरू हुई इस ऐतिहासिक यात्रा में हजारों की संख्या में युवाओं, महिलाओं, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूरा क्षेत्र राष्ट्रभक्ति के नारों से गूंज उठा – भारत माता की जय, वंदे मातरम्, और जय हिंद जैसे नारे हर गली और हर चौराहे को गूंजायमान करते रहे।
यात्रा के दौरान हर हाथ में तिरंगा और हर चेहरे पर गर्व झलक रहा था। विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, “यह तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारे स्वाभिमान, बलिदान और देश के प्रति अटूट निष्ठा का प्रतीक है।”
यह आयोजन #OperationSindoor के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य राष्ट्रभक्ति को जन-जन तक पहुंचाना और युवाओं में देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागृत करना है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;