पढ़ाई से बचने के लिए 4 स्कूलों को ई-मेल भेजकर दी थी बम की धमकी, पुलिस ने 9वीं के स्टूडेंट को हिरासत में लिया
राजधानी दिल्ली में एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक छात्र ने पढ़ाई से बचने के लिए चार स्कूलों को बम की धमकी ई-मेल के जरिए भेज दी। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी छात्र 9वीं कक्षा का छात्र है, और उसने यह कदम स्कूल की पढ़ाई से बचने के लिए उठाया था।