RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:16 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, दी सफाई

पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, दी सफाई

पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, दी सफाई

पहलगाम आतंकी हमले पर पीएम मोदी के बयान से बौखलाया पाकिस्तान, दी सफाई

नई दिल्ली / इस्लामाबाद – जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पाकिस्तान को घेरने पर अब पड़ोसी मुल्क की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया आई है। पीएम मोदी ने एक जनसभा में कहा कि यह हमला पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का हिस्सा है और भारत अब ऐसी घटनाओं को नज़रअंदाज़ नहीं करेगा। उन्होंने चेताया कि हर हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने साफ शब्दों में कहा –

“अब भारत चुप नहीं बैठेगा। निर्दोषों की हत्या करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। यह हमला पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद की कायराना हरकत है।”

पीएम के इस बयान के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान जारी कर भारत के आरोपों को “बेबुनियाद और भड़काऊ” बताया। पाकिस्तान ने कहा कि भारत के पास कोई ठोस प्रमाण नहीं हैं जो इस बात की पुष्टि करें कि पहलगाम हमले में उसकी कोई भूमिका है।

पाक विदेश मंत्रालय ने कहा –

“भारत हर आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर आरोप मढ़ देता है। यह भारत की एक सोची-समझी रणनीति है ताकि वह अपने आंतरिक मामलों और मानवाधिकार उल्लंघनों से अंतरराष्ट्रीय ध्यान भटका सके।”

इस कूटनीतिक बयानबाजी से दोनों देशों के रिश्तों में एक बार फिर तनाव का माहौल बन गया है। भारत जहां कड़े रुख पर कायम है, वहीं पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश में जुटा है।

अब यह देखना अहम होगा कि संयुक्त राष्ट्र और अन्य वैश्विक ताकतें इस घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाती हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji