पांच राज्यों में 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 19 जून को होगा मतदान
भारत निर्वाचन आयोग ने गुजरात, केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की घोषणा की है। इन उपचुनावों में गुजरात की दो सीटें, जबकि केरल, पंजाब और पश्चिम बंगाल में एक-एक सीट पर मतदान होगा। मतदान 19 जून 2025 को होगा और नतीजे 23 जून को घोषित किए जाएंगे।
पंजाब की लुधियाना पश्चिम सीट पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, वहीं बीजेपी ने अभी तक अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो गया है। ये उपचुनाव आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अहम राजनीतिक संकेतक होंगे।
चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से आचार संहिता का सख्ती से पालन करने और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की अपील की है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;