पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद, सबसे बड़े हमले का डर, भारत से तनाव चरम पर
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच गया है। बीती रात पाकिस्तान के रावलपिंडी और लाहौर में हुए धमाकों के बाद पाकिस्तान ने शनिवार सुबह अपने एयरस्पेस को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने सुबह 3:15 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों पर रोक लगा दी है।
बताया जा रहा है कि भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत PoK और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई के बाद यह फैसला लिया गया है। पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने एयरस्ट्राइक कर 9 ठिकानों को ध्वस्त किया था।
दोनों देशों के बीच सीमा पर ड्रोन, मिसाइल और तोपखाने से हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं, कई रद्द या डायवर्ट कर दी गई हैं।