पीएम मोदी से लेकर राहुल तक… संसद भवन में ऐसे दी संविधान के जनक आंबेडकर को श्रद्धांजलि
डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कई गणमान्य व्यक्तियों ने संसद में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. प्रधानमंत्री मोदी ने आंबेडकर के आदर्शों को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की प्रेरणा बताया. इस दिन देशभर में स्कूल, बैंक और कई सरकारी संस्थान बंद रहते हैं.
डॉ. बीआर आंबेडकर की आज 135वीं जयंती है. इस दौरान संसद परिसर में प्रेरणा स्थल पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, कई केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई दिग्गजों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रेरणा स्थल पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, अर्जुन राम मेघवाल, पीयूष गोयल, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि देने के लिए परिसर में मौजूद थे.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/