RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 19 Oct 2025 , 5:15 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडमपुर एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया, वीर जवानों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडमपुर एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया, वीर जवानों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडमपुर एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया, वीर जवानों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडमपुर एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया, वीर जवानों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह अडमपुर एयरफोर्स स्टेशन (AFS Adampur) का दौरा किया, जहाँ उन्होंने भारतीय वायुसेना और थलसेना के जवानों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों के साहस, संकल्प और निर्भीकता की सराहना करते हुए कहा कि “भारत अपनी सशस्त्र सेनाओं का हमेशा आभारी रहेगा।” उन्होंने इस अनुभव को बेहद खास बताया और कहा कि हमारे जवान देश की रक्षा में जो योगदान देते हैं, वह अतुलनीय है।

पीएम मोदी का यह दौरा उन बहादुर सैनिकों के प्रति एक श्रद्धांजलि है जो हर हाल में देश की सेवा और सुरक्षा में लगे रहते हैं।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji