प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जहान-ए-खुसरो’ सूफी महोत्सव में रमज़ान की शुभकामनाएँ दी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी 2025 को सुंदर नर्सरी में आयोजित 25वें ‘जहान-ए-खुसरो’ सूफी संगीत महोत्सव में भाग लिया। इस महोत्सव में सूफी संगीत, कविता और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियाँ हुईं।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने सूफी संत अमीर खुसरो की विरासत की सराहना की और भारत की समावेशी संस्कृति में सूफी परंपरा के योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने रमज़ान की शुभकामनाएँ देते हुए इस महोत्सव को सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बताया।
यह महोत्सव 2 मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें देश-विदेश के मशहूर कलाकार प्रस्तुति देंगे।