प्रधानमंत्री मोदी ने रामेश्वरम में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया
रामेश्वरम, तमिलनाडु: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में सड़क और रेल क्षेत्र से जुड़ी 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूती देना, यात्रा को सुगम बनाना, किसानों को सहारा देना और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहित करना है।
इन परियोजनाओं में रेलवे लाइनों के विस्तार, सड़कों के चौड़ीकरण, पुलों के निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये विकास कार्य तमिलनाडु को ‘विकसित भारत’ के विज़न की ओर तेज़ी से आगे ले जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर हिस्से को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक सुविधाएं मिलें, ताकि लोगों की ज़िंदगी आसान बने और क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को बल मिले।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/