प्रयागराज महाकुंभ के बाद कहां होगा अगला कुंभ मेला? सरकार ने शुरू की तैयारियां
नई दिल्ली: प्रयागराज में 2025 में होने वाले महाकुंभ मेले के बाद अगला कुंभ मेला 2027 में हरिद्वार और नासिक में आयोजित होगा। दोनों जगहों पर भव्य आयोजन की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं।
हरिद्वार में 2027 का अर्धकुंभ
हरिद्वार में 2027 में अर्धकुंभ मेला आयोजित होगा। उत्तराखंड सरकार ने इसकी तैयारियाँ शुरू कर दी हैं। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें ट्रैफिक प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अर्धकुंभ 2027 को दिव्य और भव्य बनाया जाए। उन्होंने जोर दिया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए।