बाढ़ में विकास को नई गति: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई नवनिर्मित भवनों का किया लोकार्पण
पटना, 4 जून – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला में कई महत्वपूर्ण सरकारी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक, अथमलगोला में निर्मित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय (+2) उच्च विद्यालय, प्रखंड सह अंचल कार्यालय एवं आवासीय परिसर, और बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में बने 100 शैय्या वाले नए अस्पताल भवन का उद्घाटन किया।

उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की प्रशंसा करते हुए उम्मीद जताई कि ये सुविधाएं क्षेत्र के विकास को नई दिशा देंगी।