बिहार में चुनावी घमासानः अमित शाह का RJD पर तीखा हमला, RJD ने दिया पलटवार ‘गुजरात के जंगल राज के हीरो’ बताया
बिहार में आगामी चुनावों को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के दौरान पटना में सहकारिता सम्मेलन और गोपालगंज रैली में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने लालू यादव के शासनकाल को जंगल राज बताते हुए आरजेडी को बिहार की बदहाली के लिए जिम्मेदार ठहराया। वहीं, RJD ने भी अमित शाह पर तीखा पलटवार करते हुए उन्हें ‘गुजरात के जंगल राज और आतंक राज का हीरो’ करार दिया।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/