बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए ने किया सीट बंटवारे का ऐलान, जदयू-भाजपा बराबरी पर लड़ेंगी चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को अपने सीट बंटवारे के फार्मूले का ऐलान कर दिया है। इस बार जदयू और भाजपा बराबर सीटों पर मैदान में उतरेंगी। यानी दोनों दल 101-101 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
एनडीए के सहयोगी दलों के बीच भी सीटों का बंटवारा तय हो गया है।
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) यानी एलजेपी (आरवी) को 29 सीटें,
राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) को 6 सीटें,
और हिंदुस्तानी आवाम पार्टी (सेक्युलर) यानी हम (एस) को भी 6 सीटें मिली हैं।
इस तरह गठबंधन के भीतर कुल सीटों का तालमेल तय कर लिया गया है।
कुल मिलाकर एनडीए 243 सीटों पर एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा।
सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से भाजपा और जदयू के शीर्ष नेताओं के बीच लगातार मंथन चल रहा था। अंततः आज समझौते पर सहमति बन गई।
एनडीए गठबंधन सोमवार शाम 4 बजे पटना में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर औपचारिक रूप से इसका ऐलान करेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, और एलजेपी (आरवी) के प्रमुख चिराग पासवान सहित सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जदयू और भाजपा के बीच सीटों की बराबरी इस चुनाव में गठबंधन के संतुलन और साझेदारी का मजबूत संदेश देने वाली है। वहीं, सहयोगी दलों को भी सम्मानजनक हिस्सेदारी देकर एनडीए ने आगामी चुनाव में एकजुट होकर उतरने का संकेत दिया है।