बीजेपी के 100 दिन पर AAP का हमला: ‘नाम बदलने और पेंट करने को उपलब्धि बता रही है सरकार’
दिल्ली में केंद्र शासित प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रही बीजेपी सरकार ने अपने 100 दिन पूरे होने पर उपलब्धियों की सूची जारी की है। इसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी सुविधाओं और सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों को गिनाया गया है। लेकिन विपक्षी आम आदमी पार्टी (AAP) ने इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है।
AAP के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को एक प्रेस वार्ता में बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि “सरकार केवल पुराने कामों को री-ब्रांड कर जनता को गुमराह कर रही है।”
“केवल नाम बदला, काम नहीं किया” – सौरभ भारद्वाज
भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी सरकार ने दावा किया है कि उसने 100 दिन में 31 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए हैं। लेकिन इनमें से कई केंद्र पहले से ही दिल्ली सरकार द्वारा स्थापित किए गए थे। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया:
“चिराग दिल्ली में जो आयुष्मान आरोग्य मंदिर बताया जा रहा है, वह पहले से ही दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरी थी। इसका उद्घाटन 2017 में दिल्ली के तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री श्री सत्येंद्र जैन जी ने किया था। अब बीजेपी ने सिर्फ उस पर पेंट करवाया और नाम बदल दिया है।”
उन्होंने कहा कि सिर्फ रंग-रोगन और बोर्ड बदलने को ‘नई योजना’ बताना जनता के साथ धोखा है।
“फोटो खिंचवाने की राजनीति”
सौरभ भारद्वाज ने तंज कसते हुए कहा कि:
“बीजेपी की राजनीति अब फोटो खिंचवाने तक सीमित हो गई है। जहाँ पहले से सुविधाएं मौजूद हैं, बस वहीं जाकर नया बोर्ड लगाओ और उद्घाटन कर दो। यह जनता के पैसों की बर्बादी है।”
AAP का यह भी कहना है कि बीजेपी की कथित उपलब्धियों में ज़्यादातर वही योजनाएं और सुविधाएं शामिल हैं जिन्हें आम आदमी पार्टी की सरकार पहले ही लागू कर चुकी थी।
बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया का इंतजार
इस पूरे विवाद पर बीजेपी की ओर से अभी तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि उनका लक्ष्य मौजूदा स्वास्थ्य केंद्रों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत “एकीकृत और अपग्रेड” करना है ताकि आम जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
राजनीतिक माहौल गर्म
दिल्ली की राजनीति एक बार फिर गर्म होती दिख रही है, जहां आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच ‘काम बनाम प्रचार’ की बहस तेज हो गई है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;