RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Tuesday, 21 Oct 2025 , 3:10 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व: हरिद्वार पुलिस का विशेष ट्रैफिक प्लान लागू, बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन तय

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व: हरिद्वार पुलिस का विशेष ट्रैफिक प्लान लागू, बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन तय

हरिद्वार पुलिस का विशेष ट्रैफिक प्लान लागू, बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन तय

बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व: हरिद्वार पुलिस का विशेष ट्रैफिक प्लान लागू, बाहर से आने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्जन तय

हरिद्वार: बुद्ध पूर्णिमा स्नान पर्व के अवसर पर हरिद्वार में लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ और वाहनों के दबाव को देखते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक विशेष यातायात योजना लागू की है। यह योजना 11 मई 2025 की रात्रि 12 बजे से स्नान पर्व की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी।

हरिद्वार शहरी क्षेत्र में कई प्रमुख डायवर्जन और पार्किंग बिंदु निर्धारित किए गए हैं। ट्रैफिक दबाव बढ़ने पर भारी वाहनों को हरिद्वार बॉर्डर पर ही रोक दिया जाएगा और आवश्यकतानुसार वाहनों को नगलाइमरती होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग तक डायवर्ट किया जाएगा।

मुख्य डायवर्जन बिंदु:

चीला मार्ग सिर्फ ऋषिकेश से हरिद्वार आने वालों के लिए खोला जाएगा।

चंडी चौक पर भीड़ होने पर 4.2 पॉइंट से वन-वे ट्रैफिक लागू होगा।

देहरादून/ऋषिकेश की ओर जाने वाली बसों को मोहंड मार्ग से डायवर्ट किया जाएगा।

बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए विशेष मार्ग तय किए गए हैं, जिसमें दिल्ली, मेरठ, पंजाब, मुरादाबाद, देहरादून, ऋषिकेश और चारधाम से लौटने वाले श्रद्धालु शामिल हैं। अलग-अलग रूट और पार्किंग क्षेत्रों की व्यवस्था की गई है।

विक्रम और ऑटो रिक्शा के लिए भी प्रतिबंधात्मक मार्ग तय किए गए हैं। शिवमूर्ति तिराहा से आगे इनका प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

हरिद्वार पुलिस ने श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक योजना का पालन करें और सहयोग कर इस पावन अवसर को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित बनाएं।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji