भाजपा राज में “सब ठीक है”, सिवाय इन घटनाओं के: अखिलेश यादव का तीखा हमला
लखनऊ,
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में सब कुछ ठीक है… सिवाय उन बातों के जिनसे जनता का जीना मुश्किल हो गया है।”
अखिलेश यादव ने बीते कुछ दिनों में घटी प्रमुख घटनाओं का हवाला देते हुए भाजपा सरकार की विफलताओं की सूची गिनाई। उन्होंने कहा:
मुद्रा योजना के 10 साल पूरे होने पर इसके विरोधाभासी आँकड़ों ने 33 लाख करोड़ के कथित घपले-घोटालों की पोल खोल दी है।
निवेशकों के 19 लाख करोड़ रुपये बाजार में भस्म हो गए।
रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये और बढ़ा दिए गए, जिससे आम गृहिणी की रसोई पर मार पड़ी।
पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी गई, जिससे महंगाई और बढ़ेगी।
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना सामने आई।
कानपुर में शांति भंग करने की अफवाह फैलाने के आरोप में भाजपा समर्थकों और उनके साथियों पर एफआईआर दर्ज की गई।
उत्तर प्रदेश में एक नौकरशाह पर सत्ता की छत्रछाया में अकूत धन-संपत्ति इकट्ठा करने का आरोप लगा है।
और, “कोई मुख्य किसी प्रमुख से मिलने गया, पर मुलाकात नहीं हो सकी… क्योंकि लोकतंत्र अब भीड़ में खो गया है।”
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/