भाबी जी घर पर हैं’ की अंगूरी भाभी ने क्यों लिया था तलाक? एक्स-हसबैंड की मौत के एक हफ्ते बाद बताई वजह
‘भाबी जी घर पर हैं’ की फेमस अंगूरी भाभी यानी शुभांगी अत्रे अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. फिलहाल वो खबरों में इसलिए हैं कि कुछ ही दिन पहले उनके एक्स हसबैंड पीयूष पूरे की डेथ हो गई है. दोनों ने इसी साल फरवरी में तलाक लिया था.
हालांकि, पीयूष की डेथ की खबर सामने आने के बाद एक्ट्रेस से इस बारे में पूछा गया था,लेकिन उन्होंने समय मांगा था. लेकिन, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी एक्स हसबैंड के बारे में बात की है. शुभांगी के एक्स हसबैंड की डेथ 19 अप्रैल को हुई, पीयूष लीवर सिरोसिस से जूझ रहे थे. एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान बताया कि पीयूष से उनकी बात 16 अप्रैल को ही हुई थी,
जिसमें एक्ट्रेस ने उनकी रिकवरी की बात की थी. हालांकि, पीयूष से अलग होने के बाद से एक्ट्रेस को लेकर लोगों का कहना था कि वो अपनी सक्सेस की वजह से अपने पति से अलग हो रही हैं. हालांकि, अब एक्ट्रेस ने तलाक लेने की वजह का भी खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि 2018-19 से ही उनके बीच कुछ सही नहीं चल रहा था.
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/