RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:27 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » भारतीय बिजनेसमैन अपने बच्चों को ही सौंपना चाहते हैं कारोबार की कमान

भारतीय बिजनेसमैन अपने बच्चों को ही सौंपना चाहते हैं कारोबार की कमान

भारतीय बिजनेसमैन अपने बच्चों को ही सौंपना चाहते हैं कारोबार की कमान

भारतीय बिजनेसमैन अपने बच्चों को ही सौंपना चाहते हैं कारोबार की कमान

नई दिल्ली: भारत में पारिवारिक व्यवसायों की परंपरा आज भी जीवित है। हाल ही में जारी रिपोर्ट में पता चला है कि 79 प्रतिशत भारतीय बिजनेसमैन चाहते हैं कि उनके बच्चे ही कारोबार की जिम्मेदारी संभालें। यह आंकड़ा पश्चिमी देशों की तुलना में काफी अधिक है, जहां सिर्फ 30 से 50 प्रतिशत कारोबारी ही अपने बच्चों को बिजनेस सौंपते हैं।

भारत में परिवारिक बिजनेस को केवल आर्थिक संस्था नहीं, बल्कि एक भावनात्मक और सांस्कृतिक विरासत माना जाता है। भारतीय कारोबारी अपने बच्चों को उच्च शिक्षा देते हैं और उन्हें कारोबार के हर पहलू से परिचित कराते हैं, ताकि वे इस विरासत को आगे बढ़ा सकें।

यह प्रवृत्ति पारिवारिक एकजुटता और व्यवसाय के प्रति गहरी जिम्मेदारी को दर्शाती है, जो भारतीय समाज में बिजनेस की मजबूती का आधार बनी हुई है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji