RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:21 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » जम्मू / कश्मीर = JK » भारत के गुस्से का बांग्लादेशियों पर भी असर, सड़क पर निकाली गई घुसपैठियों की परेड

भारत के गुस्से का बांग्लादेशियों पर भी असर, सड़क पर निकाली गई घुसपैठियों की परेड

भारत के गुस्से का बांग्लादेशियों पर भी असर, सड़क पर निकाली गई घुसपैठियों की परेड

भारत के गुस्से का बांग्लादेशियों पर भी असर, सड़क पर निकाली गई घुसपैठियों की परेड

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है. गुजरात के सूरत और अहमदाबाद सहित कई शहरों में छापेमारी की गई है, जिसमें सैकड़ों बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से कई सालों से फर्जी डॉक्यूमेंट्स के साथ भारत में रह रहे थे.इन सभी को जांच के बाद वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा.

पहलगाम हमले के बाद अवैध अप्रवासियों पर एक के बाद एक कार्रवाई की जा रही है. क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट सीपी शरद सिंघल ने कहा कि गृहमंत्री, सीपी और डीजीपी ने हमें निर्देश दिया था कि अवैध अप्रवासियों को पकड़ा जाना चाहिए. क्राइम ब्रांच ने अप्रैल 2024 से अब तक दो एफआईआर दर्ज की है.

127 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और 77 को निर्वासित किया गया. हमें इनपुट मिले थे कि चंदोला इलाके में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं. आज सुबह-सुबह पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है. हमने अब तक 457 लोगों को हिरासत में लिया है. पूछताछ के बाद निर्वासन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji