RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 4:27 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » भारत दौरे पर चिली के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने बताया “विशेष मित्र”

भारत दौरे पर चिली के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने बताया “विशेष मित्र”

भारत दौरे पर चिली के राष्ट्रपति, पीएम मोदी

भारत दौरे पर चिली के राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने बताया “विशेष मित्र”

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक का दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बोरिक को “भारत का विशेष मित्र” बताते हुए कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “India welcomes a special friend! It is a delight to host President Gabriel Boric in Delhi. Chile is an important friend of ours in Latin America. Our talks today will add significant impetus to the India-Chile bilateral friendship.”

 

भारत-चिली संबंधों को मिलेगी मजबूती

भारत और चिली के बीच लंबे समय से व्यापार, निवेश, खनिज संसाधन, अक्षय ऊर्जा और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग रहा है। इस बैठक में दोनों देशों ने द्विपक्षीय सहयोग को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की।

भारत दौरे पर चिली के राष्ट्रपति, पीएम मोदी
भारत दौरे पर चिली के राष्ट्रपति, पीएम मोदी

विशेष रूप से, भारत और चिली के बीच व्यापार समझौतों को और विस्तारित करने की संभावनाओं पर भी बातचीत हुई। दोनों देश खनिज संसाधनों और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक की यह यात्रा भारत और चिली के संबंधों को नई मजबूती देने का एक अहम अवसर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बैठक से दोनों देशों के बीच भविष्य में किस प्रकार के समझौते और सहयोग उभरकर आते हैं।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji