भारत ने पाकिस्तान को दी चेतावनी: न्यूक्लियर ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं, IAEA की निगरानी में जाएं पाक के परमाणु हथियार – राजनाथ सिंह
श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को श्रीनगर से पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान के परमाणु हथियार अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए खतरा हैं और उन्हें IAEA (अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी) की निगरानी में लिया जाना चाहिए।
रक्षा मंत्री ने श्रीनगर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता पर बहादुर जवानों को सलाम किया और आतंक के आकाओं को दो टूक संदेश दिया – “अब वे कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं। भारत की सेना का निशाना अचूक है।”
उन्होंने पूछा, “क्या ऐसे गैरजिम्मेदार और दुष्ट देश के पास परमाणु हथियार सुरक्षित हैं?” साथ ही पाकिस्तान पर आतंकवाद को बढ़ावा देने और बार-बार भारत को धोखा देने का आरोप भी लगाया।
राजनाथ सिंह ने दोहराया कि पाकिस्तान की ओर से लगातार एटमी धमकियों के बावजूद भारत ने आतंक के खिलाफ सख्त नीति अपनाई है। उन्होंने कहा कि अब आतंकवादियों के लिए कोई जगह सुरक्षित नहीं बची है।
पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों पर भारत का सख्त रुख।
पाकिस्तान के हथियारों को IAEA की निगरानी में रखने की मांग।
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद दिया गया कड़ा संदेश।
अटल बिहारी वाजपेयी के समय किए वादों को लेकर पाकिस्तान पर धोखे का आरोप।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;