भारत ने म्यांमार को भेजी मानवीय सहायता, वायुसेना का C-130 विमान राहत सामग्री लेकर रवाना
नई दिल्ली: भारत ने म्यांमार में जारी मानवीय संकट के मद्देनजर तत्काल राहत सहायता भेजी है। भारतीय वायुसेना का C-130 विमान जरूरी राहत सामग्री लेकर म्यांमार के लिए रवाना हुआ। इस विमान में कंबल, तिरपाल, स्वच्छता किट, स्लीपिंग बैग, सोलर लैंप, खाद्य सामग्री और सेट समेत अन्य जरूरी सामान शामिल हैं।

इसके अलावा, भारत
ने एक खोज एवं बचाव (Search & Rescue) दल और एक मेडिकल टीम भी भेजी है, ताकि प्रभावित लोगों को तत्काल चिकित्सीय सहायता मिल सके।
विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सहायता भी भेजी जाएगी। यह कदम “पड़ोसी प्रथम” नीति और भारत की मानवीय सहायता की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
म्यांमार में हाल ही में आए आपदाओं के कारण वहां जनजीवन प्रभावित हुआ है। ऐसे में भारत की यह मदद वहां के लोगों के लिए बेहद अहम साबित होगी।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/