भारत ने स्वदेशी मिसाइल VLSRSAM का सफल परीक्षण किया, नौसेना की ताकत में होगा इज़ाफ़ा
भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर स्थित चांदीपुर के एकीकृत परीक्षण रेंज (आईटीआर) से स्वदेशी रूप से विकसित शॉर्ट-रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (VLSRSAM) का सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय नौसेना ने इस परीक्षण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस कामयाबी से भारतीय नौसेना की ताकत और अधिक बढ़ेगी।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/