भारत-पाक तनाव: सीमावर्ती इलाकों में दहशत, लखनऊ से 1882 यात्रियों ने रद्द की जम्मू-चंडीगढ़ की टिकटें
भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब आम जनता की यात्रा योजनाओं पर साफ़ नजर आने लगा है। सीमा पर जारी गोलीबारी और ड्रोन हमलों के चलते लोग जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ जैसे सीमावर्ती इलाकों की यात्रा से बचने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इन स्थानों के लिए बुक कराए गए 1882 टिकटों को रद्द करवा दिया गया है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, लखनऊ से हर रोज औसतन 1500 यात्री जम्मू के लिए रवाना होते हैं। यहां से अमरनाथ एक्सप्रेस, बेगमपुरा, माता वैष्णो देवी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें चलती हैं, जबकि चंडीगढ़ के लिए लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस प्रमुख ट्रेन है। लेकिन बीते कुछ दिनों में तनावपूर्ण माहौल के कारण यात्रियों ने टिकट रद्द करवाने शुरू कर दिए हैं।
हालांकि, अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह अभी भी कायम है, लेकिन आम पर्यटक और अन्य कारणों से यात्रा करने वाले लोग अब इन इलाकों में जाने से कतरा रहे हैं।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले किए जा रहे हैं, जिनका भारतीय सेना ने भी माकूल जवाब दिया है। फिर भी तनाव के माहौल में गर्मियों की छुट्टियों में होने वाली सामान्य आवाजाही अब प्रभावित हो रही है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;