RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 5:14 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » भोपाल में 31 मई को होगा ‘महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन’, प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा इंदौर मेट्रो व एयरपोर्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण

भोपाल में 31 मई को होगा ‘महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन’, प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा इंदौर मेट्रो व एयरपोर्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण

भोपाल में 31 मई को होगा 'महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन'

भोपाल में 31 मई को होगा ‘महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन’, प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा इंदौर मेट्रो व एयरपोर्ट्स का वर्चुअल लोकार्पण

भोपाल 

लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में मध्यप्रदेश सरकार 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इस ऐतिहासिक आयोजन में प्रदेशभर से 2 लाख से अधिक महिलाएं – महिला उद्यमी, स्व-सहायता समूह, कामकाजी महिलाएं व लाड़ली बहनें – भाग लेंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए और समुचित व्यवस्थाओं के निर्देश दिए।

इस विशेष अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है। वे इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इंदौर मेट्रो परियोजना तथा सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे।

यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji