मध्य प्रदेशः शराबी बेटे ने पिता को फांसी पर लटकाने की कोशिश, परिवार सहमा वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के सागर जिले के बांदा विधानसभा क्षेत्र के जमुनिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक शराबी बेटे ने अपने ही पिता को फांसी पर लटकाने की कोशिश की। बेटे ने पिता मुन्ना सिंह लोधी की गर्दन में रस्सी डालकर उन्हें मारने का प्रयास किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जमुनिया गांव का रहने वाला संजय लोधी शराब का आदी है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/












