RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 1:51 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » बिहार = BR » मनीष कश्यप के साथ मारपीट पटना मेडिकल कॉलेज में ; निजी अस्पताल में भर्ती

मनीष कश्यप के साथ मारपीट पटना मेडिकल कॉलेज में ; निजी अस्पताल में भर्ती

मनीष कश्यप के साथ मारपीट पटना मेडिकल कॉलेज में ; निजी अस्पताल में भर्ती

पटना मेडिकल कॉलेज में मनीष कश्यप के साथ मारपीट, निजी अस्पताल में भर्ती

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई वीडियो नहीं, बल्कि पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) में उनके साथ हुई मारपीट की घटना है।

सोमवार को मनीष कश्यप किसी रिपोर्टिंग सिलसिले में PMCH पहुंचे थे, जहां उनका सामना कुछ जूनियर डॉक्टरों से हो गया। जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि झगड़े में मनीष को गंभीर चोटें आईं।

मनीष कश्यप के साथ मारपीट पटना मेडिकल कॉलेज में ; निजी अस्पताल में भर्ती
मनीष कश्यप के साथ मारपीट पटना मेडिकल कॉलेज में ; निजी अस्पताल में भर्ती

घटना के बाद मनीष को पहले अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

अस्पताल प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात को लेकर हुआ। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

मनीष कश्यप पहले भी अपने बयानों और स्टाइलिश रिपोर्टिंग के चलते विवादों में रह चुके हैं। यह घटना उनकी छवि और सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े करती है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji