RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:53 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » महाकुंभ बना मिसमैनेजमेंट की मिसाल” प्रयागराज पर अखिलेश यादव का हमला:

महाकुंभ बना मिसमैनेजमेंट की मिसाल” प्रयागराज पर अखिलेश यादव का हमला:

प्रयागराज पर अखिलेश यादव का हमला: “महाकुंभ बना मिसमैनेजमेंट की मिसाल”

प्रयागराज पर अखिलेश यादव का हमला: “महाकुंभ बना मिसमैनेजमेंट की मिसाल”

प्रयागराज, 21 अप्रैल – समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को प्रयागराज में ‘महाकुंभ का महासत्य’ नामक पुस्तिका का विमोचन करते हुए प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने महाकुंभ आयोजन को लेकर सरकार पर कुप्रबंधन, दिखावटी प्रचार और जनता के अपमान का आरोप लगाया।

प्रयागराज पर अखिलेश यादव का हमला: “महाकुंभ बना मिसमैनेजमेंट की मिसाल”
प्रयागराज पर अखिलेश यादव का हमला: “महाकुंभ बना मिसमैनेजमेंट की मिसाल”

अखिलेश यादव ने कहा कि “भाजपा का ‘प्रयाग का प्रयोग’ पूरी तरह विफल हो गया है। यह आयोजन आत्म-प्रचार की होड़ में अपनी गरिमा खो बैठा है। सच्चे संतों की जगह झूठे सियासी संतों की तस्वीरें लगाई गईं, जो आध्यात्मिक परंपराओं का अपमान है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि महाकुंभ में भाजपा नेताओं के बीच आपसी खींचतान हावी रही। “दिल्ली और लखनऊ की टकराहट में न स्थानीय मंत्री की तस्वीर छपने दी गई, न सांसद और न विधायक की। यह सिर्फ जनप्रतिनिधियों का नहीं, बल्कि प्रयागराज की जनता का भी अपमान है। यही कारण है कि अब जनता हर एक सीट पर भाजपा को हराने का मन बना चुकी है।”

अखिलेश ने दावा किया कि इस बार एक अमेरिकी यूनिवर्सिटी महाकुंभ पर Good Governance नहीं, बल्कि Mismanagement पर अध्ययन करेगी। “2013 में हमारी सरकार के समय कुंभ की मिसाल दी जाती थी, लेकिन इस बार का कुंभ 144 सालों तक याद किया जाएगा- कुप्रबंधन के लिए।”

उन्होंने मेले में आग लगने की घटनाओं पर भी सवाल उठाए। “हर बार मेले के बीच या बाद में आग क्यों लगती है? बीमा कंपनियों को इस पर बिजनेस स्टडी करानी चाहिए,” उन्होंने कहा।

अंत में, उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार हताहतों के प्रति अपनी जिम्मेदारी से भाग रही है।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji