महाकुंभ 2025: सफल आयोजन के बाद सीएम योगी ने स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समापन समारोह में स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया। उन्होंने अरैल घाट पर गंगा की पूजा-अर्चना और आरती की।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार को सफाई अभियान के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने में कर्मियों की अहम भूमिका रही है। इस आयोजन के दौरान उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक भी प्रयागराज में हुई, जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई।