प्रयागराज: महाकुंभ-2025 की पूर्णाहुति के उपरांत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने UP पुलिस एवं विभिन्न सुरक्षा बलों के अधिकारियों और जवानों के साथ संवाद किया। उन्होंने महाकुंभ को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी सुरक्षा कर्मियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “हमारे सुरक्षा बलों के कर्मठ कार्मिकों के सामूहिक प्रयास का ही परिणाम है कि जितनी बड़ी ‘चुनौती’ थी, उतनी ‘ऊंची चोटी’ पर महाकुंभ-2025 का आयोजन पहुंचा है।” उन्होंने पुलिस और सुरक्षा बलों की प्रतिबद्धता, अनुशासन और समर्पण की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी इसी तत्परता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
महाकुंभ-2025 में कई करोड़ श्रद्धालुओं की भीड़ को सुरक्षित तरीके से संभालने में सुरक्षा बलों की भूमिका अहम रही। पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स, PAC, NDRF, SDRF सहित विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने मिलकर पूरे आयोजन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।