महिला समृद्धि योजना: 5100 करोड़ में सिर्फ 20-25% महिलाओं को लाभ! कांग्रेस
दिल्ली की बीजेपी सरकार ने ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दे दी है, लेकिन कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस योजना और बजट आवंटन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे केवल 20-25% महिलाओं को ही लाभ मिलेगा। शनिवार को दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में ‘महिला समृद्धि योजना’ को मंजूरी दी गई।