RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:54 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » मिठाइयों से हटा ‘पाक’, अब ‘श्री’ से सज रहे नाम ऑपरेशन सिंदूर के बाद

मिठाइयों से हटा ‘पाक’, अब ‘श्री’ से सज रहे नाम ऑपरेशन सिंदूर के बाद

मिठाइयों से हटा 'पाक', अब 'श्री' से सज रहे नाम ऑपरेशन सिंदूर के बाद

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जयपुर की मिठाइयों से हटा ‘पाक’, अब ‘श्री’ से सज रहे नाम

जयपुर, 21 मई:
ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में उबाल और जोश का माहौल है। इसका असर अब बाजार और परंपराओं पर भी दिखाई देने लगा है। जयपुर शहर के कई मिठाई दुकानदारों ने अपने प्रोडक्ट्स के नामों में बड़ा बदलाव करते हुए ‘पाक’ शब्द को हटाकर ‘श्री’ शब्द जोड़ दिया है।

पहले जहां मिठाइयों के नाम; पाक’ जैसे शब्द होते थे, वहीं अब बदलकर श्री’ किया गय 

‘मोती पाक’, ‘मोती श्री’

‘आम पाक’, ‘आम श्री’,

‘गोंद पाक’,  ,‘गोंद श्री’,

औरमैसूर पाक ‘मैसूर श्रीकिया गय  

स्थानीय मिठाई व्यापारी का कहना है, “हम देश के साथ हैं। ‘पाक’ शब्द का कोई धार्मिक या राजनीतिक संबंध नहीं था, लेकिन मौजूदा माहौल में लोगों की भावनाओं का सम्मान करना भी ज़रूरी है। इसलिए हमने नामों में बदलाव किया है।”

सोशल मीडिया पर भी इस बदलाव की काफी चर्चा हो रही है। कई लोग इसे देशभक्ति की भावना से जुड़ा कदम बता रहे हैं, तो कुछ लोग परंपराओं को बदलने के इस चलन पर सवाल उठा रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव केवल शब्दों का नहीं, बल्कि जनभावनाओं का प्रतीक है, जो यह दिखाता है कि भारत में जनता कैसे राष्ट्रीय सुरक्षा और अस्मिता से जुड़े मुद्दों को गंभीरता से लेती है।

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji