RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 4:32 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » मुंबई में विश्व ऑडियो-विजुअल एवं एंटरटेनमेंट समिट का आयोजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल

मुंबई में विश्व ऑडियो-विजुअल एवं एंटरटेनमेंट समिट का आयोजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल

मुंबई में विश्व ऑडियो-विजुअल एवं एंटरटेनमेंट समिट का आयोजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल

मुंबई में विश्व ऑडियो-विजुअल एवं एंटरटेनमेंट समिट का आयोजन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुए शामिल

मुंबई में आयोजित World Audio Visual & Entertainment Summit में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरकत की। इस समिट को भारत के ऑडियो-विजुअल और एंटरटेनमेंट सेक्टर में हो रही प्रगति का प्रतीक माना जा रहा है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि यह मंच न केवल भारत की संस्कृति और रचनात्मकता को एक साथ लाता है, बल्कि देश की क्रिएटिव इकॉनमी और 140 करोड़ भारतीयों की प्रतिभा को भी वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाने का कार्य करता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर कहा, “यह समिट भारत की रचनात्मक शक्ति का उत्सव है। इससे जुड़कर मुझे अत्यंत प्रसन्नता हुई।”

यह समिट भारत को ग्लोबल एंटरटेनमेंट हब बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। इसमें फिल्म, संगीत, एनीमेशन, ओटीटी, गेमिंग और डिजिटल मीडिया से जुड़े कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji