मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मोबाइल फोरेंसिक साइंस लैब वैन को दिखाई हरी झंडी
नई दिल्ली, 30 मई 2025
मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने आज दिल्ली सचिवालय से अत्याधुनिक मोबाइल फोरेंसिक साइंस लैब वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस पहल का उद्देश्य अपराधों की जांच को और अधिक वैज्ञानिक, तेज़ तथा प्रभावी बनाना है, जिससे न्याय प्रक्रिया में पारदर्शिता और गति सुनिश्चित की जा सके।

इस वैन के माध्यम से अपराध स्थल पर ही तत्काल साक्ष्य एकत्रित कर उनका प्रारंभिक विश्लेषण किया जा सकेगा। इससे न केवल जांच एजेंसियों का कार्य आसान होगा, बल्कि अदालतों में प्रस्तुत साक्ष्य भी अधिक सटीक और विश्वसनीय होंगे।
इस अवसर पर दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “यह कदम दिल्ली पुलिस और फोरेंसिक विभाग के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। आधुनिक तकनीक के समावेश से हम अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे तक पहुँचा सकेंगे।”
मुख्यमंत्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा, “हमारी सरकार अपराधमुक्त और सुरक्षित दिल्ली की दिशा में लगातार कार्यरत है। यह मोबाइल लैब वैन उसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।”
नेशनल कैपिटल टाइम्स ;