राणा सांगा विवाद में फंसे अखिलेशः PDA बनाम ठाकुर पर समाजवादी पार्टी का दांव या संयोग?
समाजवादी पार्टी (SP) की राजनीतिक गणित राणा सांगा को लेकर छिड़ी सियासत में उलझती नजर आ रही है। पार्टी का ‘PDA’ (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) फॉर्मूला ठाकुर वोट बैंक को नाराज कर सकता है, जिससे SP असमंजस में है। वहीं, बीजेपी इस विवाद के बहाने SP को हिंदू विरोधी ठहराने और सवर्ण वोट बैंक को साधने की कोशिश में है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/