RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Sunday, 03 Aug 2025 , 2:55 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » राज्य » बिहार = BR » राहुल गांधी समेत 20 नेताओं पर FIR, दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल में बिना अनुमति किया कार्यक्रम

राहुल गांधी समेत 20 नेताओं पर FIR, दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल में बिना अनुमति किया कार्यक्रम

राहुल गांधी समेत 20 नेताओं पर FIR, दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल में बिना अनुमति किया कार्यक्रम

राहुल गांधी समेत 20 नेताओं पर FIR, दरभंगा के आंबेडकर हॉस्टल में बिना अनुमति किया कार्यक्रम

दरभंगा, बिहार | 16 मई 2025
बिहार के दरभंगा जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी के 100 से अधिक कार्यकर्ताओं के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। मामला दरभंगा स्थित आंबेडकर छात्रावास में बिना अनुमति ‘शिक्षा, न्याय संवाद’ कार्यक्रम आयोजित करने से जुड़ा है।

क्या है पूरा मामला?

कांग्रेस के राज्यव्यापी जनसंपर्क अभियान के तहत राहुल गांधी गुरुवार को दरभंगा पहुंचे थे। वे आंबेडकर छात्रावास में छात्रों के साथ बातचीत करने वाले थे। लेकिन जिला प्रशासन ने इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दी और एक वैकल्पिक स्थल सुझाया। कांग्रेस ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार करते हुए कार्यक्रम को निर्धारित स्थान पर ही आयोजित करने का फैसला किया।

राहुल गांधी प्रशासन की आपत्तियों और सुरक्षा निर्देशों को दरकिनार करते हुए वैकल्पिक रास्ते से छात्रावास पहुंचे और वहां छात्रों को संबोधित किया। इस दौरान भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

एफआईआर में क्या कहा गया है?

दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा जारी बयान के अनुसार, पहली एफआईआर लहेरियासराय थाने में जिला कल्याण अधिकारी की शिकायत पर दर्ज की गई है। इसमें कहा गया है कि आंबेडकर छात्रावास एक शासकीय भवन है, और बिना अनुमति यहां किसी भी प्रकार का राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करना प्रतिबंधित है।

दूसरी एफआईआर निषेधाज्ञा के उल्लंघन के तहत दर्ज की गई है, जिसमें 100 से अधिक अज्ञात कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है।

किनके नाम हैं एफआईआर में?

एफआईआर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत 19 अन्य नेताओं के नाम दर्ज हैं। ये सभी कार्यक्रम आयोजन और निषेधाज्ञा उल्लंघन के आरोपी बनाए गए हैं।

राजनीतिक प्रतिक्रिया क्या है?

कांग्रेस पार्टी ने इस कार्रवाई को “लोकतंत्र की हत्या” करार देते हुए कहा है कि छात्रों से बातचीत करना अपराध नहीं है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि कानून सभी के लिए समान है और नियमों का पालन न करने पर कार्रवाई की जाएगी।

आगे क्या होगा?

मामले की जांच जारी है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज वीडियो के आधार पर अन्य अज्ञात आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। आने वाले दिनों में यह मामला और राजनीतिक तूल पकड़ सकता है, खासकर जब  चुनावी हलचल तेज हो चुकी है।

नेशनल कैपिटल टाइम्स ;

संबंधित समाचार
Rudra ji