RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 7:47 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » ‘राहुल गायब कर देता है औरतों को…होने वाले दामाद संग भागी सास के भाई का चौंकाने वाला खुलासा

‘राहुल गायब कर देता है औरतों को…होने वाले दामाद संग भागी सास के भाई का चौंकाने वाला खुलासा

राहुल गायब कर देता है औरतों को…होने वाले दामाद संग भागी सास के भाई का चौंकाने वाला खुलासा

‘राहुल गायब कर देता है औरतों को…होने वाले दामाद संग भागी सास के भाई का चौंकाने वाला खुलासा

अलीगढ़ की अपना देवी और राहुल कुमार की जोड़ी इन दिनों सुर्खियों में है. राहुल की शादी अपना देवी की बेटी शिवानी से होनी थी. लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले राहुल अपनी होने वाली सास अपना देवी संग भाग गया. दोनों 10 दिन बाद पकड़े गए. इस मामले में राहुल को लेकर अपना देवी के पति ने दावा किया था कि वो महिलाओं को पैसों के लिए फंसाता है.

अब मामले में अपना देवी का भाई राजेश भी सामने आया है. राजेश ने राहुल पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए हैं, जो वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाले हैं. राजेश इस केस में अपने जीजा जितेंद्र की तरफ है. वो चाहता है कि उसकी बहन वापस उसके जीजा के पास लौट आए. अगर नहीं आती तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन होना चाहिए. राजेश ने राहुल पर आरोप लगाते हुए कहा- राहुल का तो महिलाओं को ठगना पेशा है.

वो महिलाओं को पहले झूठे प्यार के सपने दिखाता है. उनसे अफेयर चलाकर शादी की बात कहता है. फिर महिलाओं से घर से पैसे-गहने चुराने के लिए कहता है. अपना देवी के भाई ने बताया- महिलाएं भी जब राहुल के जाल में फंस जाती हैं तो वो वही करती हैं जो राहुल उनसे करवाता है. उसके बाद राहुल उन्हें 10 से 15 दिन होटलों में ठहराता है.

फिर जब पैसे उसके हाथ में आ जाते हैं तो वो उन्हें गायब कर देता है. महिलाओं से फिर उसे कोई मतलब नहीं रहता. चाहे वो जिएं या मरें, राहुल को कोई फर्क नहीं पड़ता. वो तो उन्हें भीख मांगने की हालत में छोड़कर भाग जाता है.

 

नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji