RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Saturday, 02 Aug 2025 , 1:36 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » रूपनगर से पाक जासूस यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, ISI से जुड़े होने के सबूत

रूपनगर से पाक जासूस यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, ISI से जुड़े होने के सबूत

रूपनगर से पाक जासूस यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, ISI से जुड़े होने के सबूत

रूपनगर से पाक जासूस यूट्यूबर जसबीर सिंह गिरफ्तार, ISI से जुड़े होने के सबूत

रूपनगर, पंजाब — पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे यूट्यूबर्स के नेटवर्क पर पंजाब पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन सेल ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। रूपनगर जिले के महालन गांव से यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वह ‘जान महल’ नाम का यूट्यूब चैनल चलाता था और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संपर्क में था।

पुलिस जांच में सामने आया है कि जसबीर सिंह का संबंध पहले से गिरफ्तार की जा चुकी महिला जासूस ज्योति मल्होत्रा से भी था। दोनों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी मौजूद हैं। इतना ही नहीं, जसबीर ISI अधिकारी शाकिर जट्ट रंधावा के संपर्क में था और भारत की संवेदनशील जानकारियाँ पाकिस्तान भेज रहा था।

पुलिस ने उसकी डिजिटल डिवाइसेज़ से पाकिस्तान के कई मोबाइल नंबर और संदिग्ध डेटा बरामद किया है। अधिकारियों के अनुसार, जसबीर अब तक तीन बार पाकिस्तान यात्रा कर चुका है। वह भी ज्योति की तरह दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में आयोजित पाकिस्तान नेशनल डे कार्यक्रम में शामिल हुआ था। उसे यह निमंत्रण हाई कमीशन के अधिकारी दानिश की ओर से मिला था।

जसबीर की गिरफ्तारी के बाद इस जासूसी नेटवर्क से जुड़े और भी लोगों की तलाश जारी है। पंजाब पुलिस और केंद्रीय एजेंसियाँ अब इस नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं।

संबंधित समाचार
Rudra ji