रेसलर सुशील कुमार को मिली बड़ी राहत, दिल्ली हाई कोर्ट ने सागर धनखड़ हत्या मामले में दी जमानत
दिल्ली हाई कोर्ट ने रेसलर सुशील कुमार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उन्हें चतरसाल स्टेडियम में पूर्व जूनियर राष्ट्रीय रेसलिंग चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या के मामले में जमानत दे दी है। सुशील कुमार पिछले तीन साल से अधिक समय से जेल में बंद थे। सुशील कुमार और अन्य आरोपियों पर यह आरोप था कि उन्होंने संपत्ति विवाद को लेकर सागर धनखड़ और उनके दोस्तों पर जानलेवा हमला किया था।