दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल को मिली रफ्तार, न्यू अशोक नगर से सराय काले खां के बीच ट्रायल रन शुरू
दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच बन रहे देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) ‘नमो भारत’ कॉरिडोर को चालू करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (NCRTC) ने न्यू अशोक नगर और सराय काले खां स्टेशनों के बीच ट्रायल रन शुरू कर दिया है।

करीब 4.5 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन पर ट्रायल रन का सफलतापूर्वक संचालन, प्रोजेक्ट के समय पर पूरा होने की ओर संकेत करता है। यह सेक्शन पूरा होने के बाद, सराय काले खां से मेरठ तक हाई-स्पीड ट्रेन सेवा शुरू हो सकेगी।

इस रूट पर चलने वाली नमो भारत ट्रेनें पूरी तरह वातानुकूलित और अत्याधुनिक तकनीक से लैस होंगी।
यात्रियों को दिल्ली और मेरठ के बीच निर्बाध, तेज और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
दिल्ली के प्रमुख ट्रांजिट हब सराय काले खां से कनेक्टिविटी बेहतर होगी, जो मेट्रो, बस और अन्य सेवाओं से जुड़ा हुआ है।
एनसीआरटीसी के अधिकारियों के अनुसार, इस सेक्शन का ट्रायल रन सिस्टम की सुरक्षा, तकनीकी दक्षता और संचालन की तैयारी को परखने के लिए किया जा रहा है।
जल्द ही दिल्ली से मेरठ का सफर महज 55 मिनट में पूरा हो सकेगा, जो फिलहाल 2 से 3 घंटे में तय होता है।
नेशनल कैपिटल टाइम्स ; https://nationalcapitaltimes.com/