RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Monday, 20 Oct 2025 , 3:37 pm

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » लॉलीपॉप लागे लू’ नहीं, ये गाना है पवन सिंह का मोस्ट फेवरेट सॉन्ग, अकेले में अक्सर गुनगुनाते हैं

लॉलीपॉप लागे लू’ नहीं, ये गाना है पवन सिंह का मोस्ट फेवरेट सॉन्ग, अकेले में अक्सर गुनगुनाते हैं

लॉलीपॉप लागे लू’ नहीं, ये गाना है पवन सिंह का मोस्ट फेवरेट सॉन्ग, अकेले में अक्सर गुनगुनाते हैं

भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर एक्टर पवन सिंह का गाना ‘लगावेलू जब लिपिस्टिक’ दुनियाभर में सुना जाता है. फैंस इस गाने पर खूब झूमते हैं और इस गाने को हर पार्टी की शान समझा जाने लगा है. लेकिन पवन सिंह का फेवरेट गाना ये नहीं है बल्कि कोई और है. भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह के गानों पर यूपी, बिहार और झारखंड की पब्लिक तो थिरकती ही है,

इसके साथ ही दुनियाभर में उनका गाना ‘लॉलीपॉप लागे लू’ फेमस है. जब पवन सिंह से पूछा गया कि उनका फेवरेट गाना कौन सा है तो उन्होंने अपने इस वर्ल्डवाइड फेमस गाने का नाम नहीं लिया बल्कि अपने ही किसी दूसरे गाने का नाम लिया. कुछ समय पहले शुभांकर मिश्रा के साथ बातचीत उन्होंने कई सवालों के जवाब खुलकर और बेबाकी के साथ दिए थे.जब उनसे उनके फेवरेट गाने के बारे में पूछा गया तो पावर स्टार का कुछ अलग ही जवाब था.

पॉडकास्ट में पवन सिंह से पूछा गया था कि उनका फेवरेट गाना कौन सा है? इसपर पवन सिंह ने जवाब दिया था, ‘मेरा फेवरेट गाना है, लॉलीपॉप तो वर्ल्डवाइड है ये तो सभी सुनते हैं. एक गाना है जिसे मैं जब भी अकेला होता हूं तो जरूर गुनगुनाता हूं. कुछ भी नया कंपोज करता हूं, तो पहले वही पुराना संगीत दोहराता हूं. ‘सनेहिया लगावल बहुत बात नाइखे’ ये गाना मेरा फेवरेट भी है और मैं अक्सर इसे गुनगुनाता भी हूं.

नेशनल कैपिटल टाइम्स  ; https://nationalcapitaltimes.com/

संबंधित समाचार
Rudra ji