RNI NO – DELHIN/2015/63701

DCP Liecens No: F-2(N-18)

DL(DG-11)/8084/2015-17

Thursday, 31 Jul 2025 , 7:46 am

RNI NO - DELHIN/2015/63701 | DL(DG-11)/8084/2015-17

Home » देश » लोकसभा में ‘Operation Sindoor’ पर गरमाई बहस: गौरव गोगोई बोले – “हम सरकार के दुश्मन नहीं, आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े हैं”

लोकसभा में ‘Operation Sindoor’ पर गरमाई बहस: गौरव गोगोई बोले – “हम सरकार के दुश्मन नहीं, आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े हैं”

लोकसभा में ‘Operation Sindoor’ पर गरमाई बहस: गौरव गोगोई बोले – “हम सरकार के दुश्मन नहीं, आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े हैं”

लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर गरमाई बहस: गौरव गोगोई बोले – “हम सरकार के दुश्मन नहीं, आतंकवाद के खिलाफ साथ खड़े हैं”

नई दिल्ली – लोकसभा में मंगलवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर हुई चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चर्चा की शुरुआत की और ऑपरेशन की सफलता को देश की सैन्य रणनीति और सुरक्षा एजेंसियों की दक्षता का परिणाम बताया।

इसके बाद कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने बोलते हुए सरकार पर कई तीखे सवाल दागे, लेकिन चर्चा की शुरुआत में उन्होंने एक संतुलित रुख अपनाते हुए कहा, “हम सरकार के दुश्मन नहीं हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में आज भी सरकार के साथ खड़े हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने हमेशा राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में काम किया है। लेकिन गोगोई ने यह भी जोड़ा कि विपक्ष को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है और पारदर्शिता की कमी है।

गौरव गोगोई ने कटाक्ष करते हुए कहा, “हमें मीडिया से पता चला कि हम कराची में बैठेंगे, लेकिन अंतिम परिणाम से पहले हमारे कदम डगमगा गए।” इस टिप्पणी को कई सांसदों ने अप्रत्याशित माना और सत्ता पक्ष ने इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान करार दिया।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि गृह मंत्री अमित शाह को नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए थी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वयं सदन में आकर इस अहम ऑपरेशन पर वक्तव्य देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बावजूद संसद को केवल जानकारी देने तक सीमित रखना लोकतंत्र की भावना के अनुरूप नहीं है।

इस पूरी बहस के दौरान सदन में कई बार हंगामे की स्थिति बनी रही, हालांकि अध्यक्ष ने बार-बार सभी पक्षों से संयम बनाए रखने की अपील की।

संबंधित समाचार
Rudra ji