वंदे भारत ट्रेन में केवल शाकाहारी भोजन, नॉन-वेज ले जाना भी मना, जानिए क्यों लिया गया यह फैसला?
वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अहम खबर आई है। अगर आप शाकाहारी हैं, तो अब आपकी यात्रा और भी सहज हो जाएगी। भारतीय रेलवे ने दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल शाकाहारी भोजन परोसने का निर्णय लिया है। इतना ही नहीं, यात्री ट्रेन में नॉन-वेज फूड लेकर भी यात्रा नहीं कर सकेंगे।
